हथगाम में प्रथम स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ शुभारंभ
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ –खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के हथगाम ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने प्रथम स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ना और उनकी बौद्धिक क्षमता को विकसित करना है।
मनभावन शास्त्री ने कहा कि यह केंद्र बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा। डिजिटल साधनों से सुसज्जित यह आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर देगा, जिससे उनकी प्रारंभिक शिक्षा मजबूत होगी। उन्होंने कहा, ष्अब बच्चों को शिक्षक बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। स्मार्ट आंगनबाड़ी में डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट बोर्ड, ऑडियो-वीडियो शिक्षण सामग्री और बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियाँ शामिल की गई हैं। इससे बच्चों को स्कूल के अनुकूल वातावरण मिलेगा और वे प्रारंभिक शिक्षा में आगे बढ़ सकेंगे। यह केंद्र सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को भी साकार करेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।