एक का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस

  उर्वरक बिक्री केन्द्रों में चलाया छापामारी अभियान
– एक का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस
फोटो परिचय- उर्वरक बिक्री केन्द्र में जांच-पड़ताल करती टीम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर छापामारी अभियान चलाया। जिसमें एक केन्द्र पर रेट व स्टाक बोर्ड लगा न होने के कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया वहीं दो केन्द्र बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम बालाजी ट्रेडर्स सातमील पहुंची। जहां रेट व स्टाक बोर्ड न लगा होने के कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि टीम राम एण्ड सन्स असोथर व गोलू ट्रेडर्स असोथर भी पहुंची। जहां निरीक्षण के समय दुकान बंद पाई गई जिसके चलते दोनों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। दबंग ट्रेडर्स कढ़ीवा हुसैनगंज में रेट व स्आक का अद्यतन अंकन न होने के कारण कठोर चेतावनी दी गई है। उन्होने जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि कृषकों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरक विक्रय किया जाए। निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक दिया जाए। उधर सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता ने अवगत कराया कि बी-पैक्स नरैनी के सचिव बुद्धसेन को अनियमित रूप से डीएपी विक्रय करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *