महिला समाजसेवी अधिवक्ता ने मंदिर में बांधा 11 किलो का घन्टा
अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर – नवरात्रि महापर्व के अवसर पर समाजिक कार्यों में अग्रणी सखी मानव सेवा समिति के द्वारा श्री शारदा माता शिव मंदिर मे आज माता के तृतीय स्वरूप,,, मां चंद्रघंटा का पूजन कर मंदिर मे 11 किलो का घंटा बांधा गया। साथ ही मंदिर के प्रांगड़ मे शमी तुलसी बरगद व अन्य पूजनीय व औषधीय पौधों का रोपण भी किया। वही अनुराग मिश्रा महागायक ने अपने भजनो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जहां फल मिठाई आदि बांट कर संस्था के जिला प्रभारी श्री सर्वेश कुमार गुप्ता जी का जन्मदिन भी मनाया गया। मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा अशोक जी ने संस्था के पदाधिकारियो का स्वागत कर प्रशंशा भी की।
आज के समय मे भी सनातन परंपरा को “सखी मानव सेवा समिति” ने जीवित कर रखा है। संस्था प्रबंधक “नमिता सिंह” ने बताया की हमारी संस्था का प्रयास है धरती को उपवन बनाने का और अध्यतम वसनातन को बढ़ाने का हम उसे पूरा करते रहेंगे।
इस पावन अवसर पर सहायक अध्यापक संतोष कुमार, गुरु प्रसाद जी, सोनू, सिवानी, सुनीता वा अन्य तमाम गणमान्य मौजूद रहे। वही उपस्थित सभी लोगो ने ऐसे पुण्य व भक्ति कार्य व अथक प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंशा की। वही नामित सिंह ने मीडिया को बताया कि हमारी संस्था द्वारा ऐसे किसी की सहायता व भक्ति , आस्थायी कार्यों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है