फजलुर्रहमान इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखाये जलवे

 चेयरमैन ने मेधावियो को किया सम्मानित
फजलुर्रहमान इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखाये जलवे
देशभक्ति नाटक, रंगारंग कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जमकर हुई सराहना
फोटो परिचय- वार्षिक उत्सव मे कार्यक्रम पस्तुत करते बच्चे।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर पालिका परिषद के सभासदों ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना कर उनके उजज्जवल भविष्य की कामना की।
गुरुवार को शहर के मसवानी मोहल्ला स्थित फज़लुर रहमान इंग्लिश स्कूल मे बाइसवां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य, भारतीय जनता पार्टी पूर्व नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल रहे। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति नाटक, देशभक्ति गीत, स्वच्छता पर आधारित नाटक, एवं गीतों पर थिरक कर कार्यक्रम में आये अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा को अतिथियों द्वारा सराहना कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चो को आगे बढने की प्रेरणा दी और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। विद्यालय प्रबन्धक मो० नसीम, अध्यक्ष मो० शाहिद, शाह हुसैन (चाँद भाई) शोएब खान मो० शमीम द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। विद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गयी थी जिसमे प्रमुख रूप से जनरल नालेज, ड्राइंग, राइटिंग, में उत्तम स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को अतिथियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में अब्दुल समद, तेजस पाल, इकरा खान, इकरा बनो, इल्मा, शहज़ादे, हसनैन, शुमैरा, रुश्दा, मुफ़्लेहा, अबुतालिब, सदफ़, ज़ारा अंसारी, सालेहा, ज़ोहरा, कशफ, कशिश यादव, शिवानी कश्यप, अनुज यादव, सारवी गुप्ता रही। इस मौके पर समाजसेवी राधेश्याम हारायण, सभासद व भाजपा नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सभासद शादाब अहमद, सभासद मो० इस्माईल, ज़ियाउद्दीन, राम जी श्रीवास्तव, शिव प्रसाद समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अभिभावक समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *