किसानों की समस्याओं का किया जाए त्वरित निस्तारण: एडीएम

किसानों की समस्याओं का किया जाए त्वरित निस्तारण: एडीएम
– नहर व नालों की कराई जाए समुचित सफाई
– किसान दिवस में विभागाध्यक्षों ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
फोटो परिचय- किसान दिवस में भाग लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. अविनाश त्रिपाठी व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। किसान दिवस का आयोजन बुधवार को विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा० अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी दी।


बैठक में कृषकों ने रबी सत्र में जनपद में पर्याप्त उर्वरक की जनपद में उपलब्धता की मांग उठाई। कृषकों को अवगत कराया कि रबी सत्र की तिलहन फसलों की बुआई हेतु डीएपी के स्थान पर एनपीके एवं दलहन फसलों हेतु एनपीके का प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है। वर्तमान सत्र में कृषकों के मॉग के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता करायी जायेगी। जिला उद्यान अधिकारी डा. रमेश पाठक ने कृषकों को मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, केला की खेती आदि को किये जाने एवं विभागीय अनुदान एवं अन्य जानकारी कृषकों को विस्तार से देते हुए यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में मधुमक्खी का पालन करने वाली इच्छुक महिला कृषकों के समूह अपना उद्यान विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर मधुमक्खी पालन विषय पर विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

किसान दिवस में दिनेश निवासी ग्राम वीकमपुर, रामकुमार निवासी वीकमपुर, नैपाल सिंह निवासी ग्राम रावतपुर, शैलेन्द्र सिंह निवासी औंग तहसील बिन्दकी ने मोती की खेती करने हेतु प्रशिक्षण दिलाये जाने का अनुरोध किया। एडीएम ने उप कृषि निदेशक को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। महेश सिंह निवासी ग्राम रावतपुर पोस्ट शिवराजपुर द्वारा मृत शवों के निस्तारण की व्यवस्था कराये जाने की मांग की। एडीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता की तो अवगत कराया गया कि जिला पंचायत कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में टेण्डर कर कार्यवाही सम्पादित की जा चुकी है। वर्तमान में ठेकेदारों द्वारा इस कार्य को सम्पादित किया जा रहा है। किसान दिवस में आवारा पशुओं से निजात दिलाये जाने, राजकीय नलकूपों को सही कराए जाने, गंदे नालों को साफ कराए जाने, सहकारी समितियों में डीएपी उर्वरक निर्धारित मूल्य पर दिलवाए जाने की किसानों ने मांग की। एडीएम ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं उर्वरक ओवररेटिंग की समय-समय पर जॉच एवं प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने तथा यह भी सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। एडीएम ने गत माह की शिकायतों में से विद्युत विभाग की दो शिकायतों का अनुपालन न होने पर उन शिकायतों का सात दिवस में निस्तारण कर निस्तारण आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिशाषी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये। इस मौके पर उप कृषि निदेशक, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत द्वित्तीय, अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप व निचली गंगा नहर, सहायक निदेशक, मत्स्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी बिन्दकी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, उप खण्ड अधिकारी, विद्युत प्रथम सदर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *