एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत
– परिजनों ने कलेक्ट्रेट में हंगामा कर डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
– डीएम ने सुरक्षा के साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में रोते-बिखलते मृतक किसान के परिजन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनही पोस्ट बड़नपुर में खेतों की बुवाई करते समय एक किसान झूल रहे एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर परिजन रोते-बिखलते कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने शिकायती पत्र पर विद्युत विभाग को सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए जाने के साथ ही दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि ग्राम सोनही पोस्ट बड़नपुर निवासी किसान वीरेन्द्र कुमार अपने खेत में बुआई कर रहा था तभी लटक रही 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजन रोते-बिखलते घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजन ग्रामीणों संग रोते-बिलखते कलेक्ट्रेट आए और डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मृतक किसान की पत्नी केशकली ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन झूल रही थी। जिसको हटवाए जाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया लेकिन तार नहीं हटवाया गया। जिसके चलते आज उनके पति की मौत हो गई है। बताया कि इससे पूर्व भी चार लोग इस एचटी लाइन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद भी विभाग नहीं चेत रहा है। रोते-बिखलते परिजनों की व्यथा सुनने के बाद जिलाधिकारी से परिजनों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने शिकायती पत्र पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए जाने के साथ ही दोषी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।