फर्जी तरीके से दोबारा खेत की बिक्री, अधिवक्ता ने दी तहरीर
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के सुजरही क्षेत्र में पहले से बेंचे जा चुके खेत का दोबारा फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
नीमटोला निवासी अधिवक्ता अजीतमान सिंह ने करीब दो दशक पहले सूजरही क्षेत्र में सुंदर लाल निवासी लखीपुर से 11 बिस्वा खेत खरीदा था। जिसका गाटा संख्या 2314/5/0.890 है। जिसको अधिवक्ता के पिता राम प्रसाद सिंह ने खेत की पूरी कीमत चुका दी थी। दो दशक से उसमें फसल बोई जा रही है। जिसकी रजिस्ट्री दो दशक पूर्व हो चुकी है, कब्जा भी है लेकिन हाल ही में अधिवक्ता को जानकारी मिली कि उसी खेत को सुंदर ने दोबारा किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। जिसकी रजिस्ट्री कर दी है। इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया फर्जीवाड़ा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उहोंने बताया कि पिता ने वर्ष 1997/98 में बाकायदा सुंदरलाल उर्फ सुंदर से रजिस्ट्री कराई थी। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोष सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी तरीके से दोबारा खेत की बिक्री, अधिवक्ता ने दी तहरीर
