जिले में डीएपी खाद की किल्लत पर जताई नाराजगी

जिले में डीएपी खाद की किल्लत पर जताई नाराजगी
– भाकियू अराजनैतिक ने बैठक कर प्रति किसान पांच बोरी खाद दिए जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय-  नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में जिले में इन दिनों डीएपी खाद की किल्लत को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। मांग की गई कि प्रति किसान पांच बोरी खाद दी जाए। साथ ही प्राइवेट दुकानदारों की जांच की जाए।
सोमवार को नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में भाकियू अराजनैतिक की बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में डीपएपी खाद नहीं मिल रही है। जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट दुकानदार डीएपी खाद के साथ अन्य सामान भी जबरन दे रहे हैं। जिनको लेना उनकी मजबूरी है। इस समस्या पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीएपी खाद की किल्लत पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और प्रत्येक किसान को पांच-पांच बोरी खाद की मुहैया कराई जाए। साथ ही प्राइवेट दुकानदारों की जांच की जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिंदकी मंडी में धान बेंचने पर किसानों से दो प्रतिशत सीडी के नाम पर कटौती की जा रही है। धर्मकांटा में तौल के नाम पर दो गुना रूपया लिया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए। बैठक में प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, धर्मपाल सिंह, अंकित सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, मो0 आजम, माता प्रसाद, उमेश सिंह, राजू सिंह, पुत्तन द्विवेदी, बब्लू सिंह, अजय सिंह, रंजीत यादव, शिवदेश मौर्या, गुलाब सिंह यादव, सर्वेश यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *