भव्यता के साथ मनाई जाएगी विद्यार्थी जी की जयंती: कुमुद

 भव्यता के साथ मनाई जाएगी विद्यार्थी जी की जयंती: कुमुद

– ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

फोटो परिचय- (6) दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत पत्रकार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते साथी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की मासिक बैठक शहर के सथरियांव रोड खंभापुर स्थित जिला कार्यालय रुद्रसदन में संपन्न हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी व संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया। बैठक में सर्वप्रथम कानपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के चौडगरा प्रतिनिधि दिवंगत पत्रकार स्व. रामचंद्र तिवारी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने मां सरस्वती जी व जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।

 

कार्यक्रम में संगठन विस्तार को लेकर जिला इकाई में भूपेंद्र उर्फ़ कमलेश सिंह चौहान व विमल सिंह चौहान को संरक्षक पद से नवाजा गया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने नगर कमेटी में आशीष सिंह को अध्यक्ष घोषित करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। नगर कमेटी में संरक्षक पद पर प्रवेश कुमार सिंह, नगर महामंत्री प्रवीण कुमार तथा विमलेश कुमार को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने संगठन के

पदाधिकारी व सदस्यों को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया। श्री कुमुद ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। विद्यार्थी चौराहे पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में नरेंद्र श्रीवास्तव, महेश त्रिपाठी, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, त्रिवेदी प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश द्विवेदी, जेपी सिंह, अजय प्रताप, आरसी श्रीवास्तव, अनिल अवस्थी, गौरव अवस्थी, प्रशांत शुक्ला, सुशील त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह, गोलू पुरवार, नरेंद्र प्रताप सिंह, सत्यवान मिश्रा, अमित कुमार समेत संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *