पंचायत के हर नागरिक को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मीना

 पंचायत के हर नागरिक को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मीना
– सीडीओ का आहवान, ग्राम चौपाल से विकास की नई पहल
– पीरामल फाउंडेशन की ओर से बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता पर कार्यशाला आयोजित
फोटो परिचय- विशेष कार्यशाला में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने आयोजित एक विशेष कार्यशाला के दौरान 40 ग्राम प्रधानों और सहायक विकास अधिकारियों को संबोधित किया। कार्यशाला का आयोजन पीरामल फाउंडेशन द्वारा बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के विषय पर किया गया था। कार्यशाला के दौरान श्री मीना ने ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सभी नागरिकों तक पहुँचाने पर जोर दिया।


बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है। एफएलएन का उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता (पढ़ने और लिखने की क्षमता) और संख्यात्मकता (गणना और संख्याओं को समझने की क्षमता) को सुनिश्चित करना है, ताकि वे अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में शिक्षा की मजबूत नींव प्राप्त कर सकें। श्री मीना ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जाए ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पेंशन, आवास और शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले। श्री मीना ने ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करने और सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आंगनवाड़ी सेवाओं और स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठकों में प्रधानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। श्री मीना ने गूगल रीड अलोंग जैसे नवाचारों का सुझाव दिया, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके। उन्होंने सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रधानों के सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदेल ने ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत मनरेगा और नरेगा के माध्यम से वाटर हार्वेस्टिंग, सड़क निर्माण और कृषि संबंधी मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ग्राम प्रधानों को पंचायत विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यशाला में डीएल रोहिणी रॉय, अनवर हुसैन, गांधी फेलो अनुप्रिया, पल्लवी, रिसिका सहित तीन अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *