राम के वन गमन पर रोई पूरी अयोध्या, दर्शक हुए भाव-विभोर
– ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने भगवान राम व लखन की आरती कर लीला का किया शुभारंभ
फोटो परिचय- भगवान राम व लखन की आरती करके लीला का शुभारंभ करते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां ब्लाक के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में नव युवक जागरण रामलीला कमेटी के तत्वाधान में 23 वर्षों से चली आ रही लीला का आयोजन शुरू हुआ। प्रथम दिन मुख्य अतिथि मलवां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह ने भगवान राम व लखन की आरती कर लीला का शुभारंभ किया।
रामलीला में कलाकारों ने राम वनगमन की लीला का मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। राम को वन जाते देखकर दशरथ के साथ मानों पूरी अयोध्या नगरी रो पड़ी हो। लीला में दिखाया गया कि चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने चारों पुत्रों के विवाह के पश्चात राम के राज्याभिषेक की घोषणा कर दी। मंथरा के भड़काने पर कैकई ने भरत को राज दिलाने एवं राम को 14 वर्ष का वनवास का वचन राजा दशरथ से मांग लिया। इसके बाद राम, सीता व लक्ष्मण के वन गमन के लिए रवाना होने, अयोध्यावासियों द्वारा रोके जाने और केवट संवाद की लीला का भावपूर्ण मंचन देख दर्शकों की आंखे नम हो गईं। लीला मंचन में प्रमुख रूप से प्रशांत पाण्डेय, अजीत कुमार सैनी, रवि मिश्रा, महेश सोनकर, विद्याप्रकाश अग्निहोत्री, पीयूष, ऋतिक शुक्ला, अंकित अग्निहोत्री सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।