पहले दिन चैक चैराहा से लाठी मोहाल तक हटाया अतिक्रमण, गरजा बुल्डोजर

अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, गरजा बुल्डोजर
– पहले दिन चैक चैराहा से लाठी मोहाल तक हटाया अतिक्रमण
फोटो परिचय-अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवई करते नायब तहसीलदार।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के साथ-साथ जाम की समस्या से आमजन को निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हो गई। पहले दिन चैक पीलू तले चैराहा, चैक चैराहा से लाठी मोहाल तक अतिक्रमण हटाया गया। बुल्डोजर देख व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवई नायब तहसीलदार सदर अंबरेश कुमार सिंह ने की। अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद के ईओ रवीन्द्र कुमार, अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। अभियान की शुरूआत दोपहर तीन बजे पीलू तले चैराहे से चैक-चैराहे की ओर शुरू की गई। बुल्डोजर को देखकर व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया और कुछ व्यापारियों ने अपना सामान फुटपाथ से स्वयं ही हटा लिया और कुछ अतिक्रमण को बुल्डोजर ने हटाने का काम किया। अभियान चैक चैराहा से चैक बाजार होते हुए लाठी मुहाल तक पहुंचा। दोनों ओर के फुटपाथ से सभी दुकानदारों का सामान हटवाया गया और साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा फुटपाथ पर अतिक्रमण किया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान की जानकारी दूसरे इलाकों में पहुंचते ही व्यापारी अपना-अपना स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाने में जुट गए हैं। कल (आज) भी अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *