विधायक ने स्वास्थ्य शिविर, किसान मेले व पेंशन शिविर का किया शुभारंभ
– दुर्गा पूजा व मां भगवती के भव्य श्रृंगार कार्यक्रम में हुआ आयोजन
– शिविर में 24 लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
फोटो परिचय- मेले में लगे स्टालों का अवलोकन करते जहानाबाद विधायक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ अमौली, फतेहपुर। मां दुर्गा पूजा कमेटी के संचालित नवदश दुर्गा पूजा एवं मां भगवती के भव्य श्रृंगार कार्यक्रम में विशाल स्वास्थ्य शिविर, ब्लाक स्तरीय किसान मेला एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मां के दरबार में पूजन अर्चन कर किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्कर कटियार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न प्रकार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें जांच व दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई। कृषि विभाग के अफसर द्वारा स्टॉल लगाकर किसान सम्मान निधि, मृदा परीक्षण एवं निःशुल्क बीज वितरण संबंधी सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई तो समाज कल्याण के विभाग के अधिकारियों ने वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों की परेशानियों को दूर किया गया। विकास खंड अमौली के लिए आज बेहद खास दिन था जबकि दुर्गा पूजा प्रांगण अमौली में विशाल स्वास्थ्य शिविर, ब्लाक स्तरीय किसान मेला एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 305 रोगियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, 35 महिला रोग, 44 रोगी होम्योपैथिक, तथा 27 रोगी दांत संबंधी समस्या, 96 रोगी आंख की समस्या समेत कुल 507 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
17 रोगियों की खून की जांच, 101 रोगियों की आयुष्मान कार्ड संबंधी समस्या का निदान व 24 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कृषि मेला में किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ 42 किसानों को पूसा मस्टर्ड 32 के निःशुल्क 20 वितरित किए गए। पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया तो उद्यान विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विधायक ने उपस्थित समुदाय को संबोधित भी किया। कमेटी के संरक्षक सुरेंद्र कुमार तिवारी, अवधेश कुमार तिवारी एवं शिक्षिका शुभा देवी समेत पदाधिकारियों ने विधायक, सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। संचालक एवं संस्था के मंत्री उमेश कुमार त्रिवेदी ने आभार जताया। इस मौके पर रवि ओमर, मुकेश ओमर, रीसू ओमर, अखिलेश ओमर, दीपक ओमर, अभिषेक राठौर, आर्य कुमार पांडेय, कुलदीप तिवारी, रजत प्रताप सिंह, सतीश वर्मा, डॉ पुष्कर कटियार, डॉ तृप्ति गुप्ता, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शिखा, डॉ आशीष कुमार, डॉ राजेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट अनिल शुक्ला, गिरीश उत्तम समेत अन्य विभागों के लोग भी मौजूद रहे।