चेयरमैन व ईओ ने वाहनों को दिखाई हरी झण्डी
– नालियों की स्पाइडर मशीन से होगी सफाई
फोटो परिचय-वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन व ईओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा 15 वें वित्त आयोग से क्रय की गई डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु टाटा मैजिक व नालियों की सफाई हेतु स्पाइडर मशीन का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डोर-टू-डोर एजेंसी केजीएन इंटरप्राइजेज लखनऊ की फर्म वीपी एंटरप्राइजेज खागा की फर्म ई निवदा द्वारा कार्य दिया गया है। जोकि सभी 34 वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा लेने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, विवेक यादव, संजय लाल श्रीवास्तव, गुड्डू यादव, संतोष पटेल, नफीस अहमद, ऐनुल आब्दीन हुमायूं, आशु सिंह, आफताब अहमद, अतीश पासवान, वसीम खान, दिनेश तिवारी खलीफा, अखिलेश कुमार, संतोष पटेल, श्यामू जायसवाल, सुनील गुप्ता, भिक्कू मामा, इस्माइल वारसी, शहजाद अनवर, दीपक कुमार मौर्य, मो0 साबिर के अलावा अवर अभियंता जल विजय कुमार, मोहम्मद हबीब, नफीस अहमद, सरफराज, मनी प्रकाश, सबीन आलम आदि मौजूद रहे।