संचारी रोग: पालिका ने राधानगर में चलाया अभियान
– नालियों की सफाई कर झाड़ियां कटवाई, एंटी लार्वा का कराया छिड़काव
फोटो परिचय- राधानगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाती पालिका की टीम।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को राधानगर वार्ड में अभियान चलाकर नालियों की समुचित साफ-सफाई कराकर झाड़ियां कटवाई गई। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया।
सफाई अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आर चन्द्राकर, राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब व क्षेत्रीय सुपरवाइजर बिरजू अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वार्ड के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक नाली को सफाई कर्मियों की गैंग ने साफ करने का काम किया। साथ ही नालियों व फुटपाथ पर उगी झाड़ियों को भी काटा गया। कूड़े का निस्तारण भी किया गया। अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पालिका के सफाई विभाग की टीम लगातार शहर क्षेत्र में अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत वार्डवासियों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वार्डवासी अपने आस-पास विशेष सफाई रखें। कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डालें। नालियों में कचरा न फेंके। उन्होने बताया कि पूरे वार्ड मंे एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर फागिंग भी कराई गई है।
नालियों की सफाई कर झाड़ियां कटवाई, एंटी लार्वा का कराया छिड़काव
