डा. सत्यनारायण की जयंती पर लगा स्वास्थ्य शिविर
– वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी होम्योपैथिक औषधि
फोटो परिचय- वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते डा. अनुराग श्रीवास्तव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़फतेहपुर। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सत्यनारायण श्रीवास्तव की 117 वी जयंती पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगों के हिसाब से होम्योपैथिक औषधियां भी प्रदान की गई। सभी वृद्धजनों को स्वास्थ्य व पाचन शक्तिवर्धक सीरप भी दिए।
डा. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश वृद्धजन उच्च रक्तचाप, जोड़ो के दर्द व पाचन संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। डॉ अनुराग ने बताया कि डॉ सत्यनारायण उनके नाना थे। वह योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक थे। निर्धनों की चिकित्सा निःशुल्क करते थे। समाज के लिए हमेशा समर्पित रहते थे। नगर पालिका परिषद, आर्य समाज, रामलीला कमेटी व जनपद के कई विद्यालयों में प्रबंधक व सदस्य रहते हुए अपनी सेवाएं दी। उन्हीं के आदर्शों के अनुगामी बनकर उन्होने सेवा का संकल्प लिया है। डॉ अनुराग ने सभी वृद्धजनों को फल भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वार्डेन कंचन परमार, कर्मचारी रश्मि शुक्ला, सुधीर मिश्रा, विकास पासवान, शैलेश शुक्ल, आकांक्षा तिवारी, किरन देवी, रीता, महेंद्र उपस्थित रहे।