डीएम ने तीन पुस्तकों के कवर का किया विमोचन
– एक्सिस कालेज के छात्रों ने लिखी हैं तीनों पुस्तकें
फोटो परिचय- तीन पुस्तकों के कवर का विमोचन करते डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला क्षेत्र से संचालित गीत गोविंद प्रकाशन चार वर्षों से साहित्यकारों एवं लेखकों की पुस्तक प्रकाशित कर उन्हें प्रकाशन क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम कर रहा है। प्रकाशन ने एक्सिस कालेज के छात्रों की लिखी हुई तीन पुस्तकों के कवर का विमोचन बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से करवाया। विमोचन में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सावन गुप्ता, एडवोकेट अभिषेक अग्रहरि, प्रकाशन के निवेशक दिव्यांश गुप्ता व संचालक हार्दिक अग्रहरि उपस्थित रहे। फार्माकोग्सी प्रैक्टिकल माॅड्यूल पुस्तक के लेखक कासिम अंसारी, उपलेखक श्रेया चैधरी, कैफ अली एवं श्रुति केशरवानी हैं। टेस्टुक आॅफ जेनेटिक्स के लेखक दिव्या यादव, उपलेखक कासिम अली, डा. अविनाश सिंह व प्रीति शर्मा हैं। ह्यूमन एनाटाॅमी एंड फिजियोलाॅजी के लेखक कासिम अंसारी हैं। प्रकाशन के संचालक हार्दिक अग्रहरि ने बताया कि अब प्रकाशन शिक्षा क्षेत्र की पुस्तकें भी प्रकाशित करता है जो जनपद एवं इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों एवं प्रोफेसर के लिए लाभदायक है।
डीएम ने तीन पुस्तकों के कवर का किया विमोचन
