परीक्षा केंद्र निर्धारण की आपत्तियों का नियमानुसार करें निस्तारण
– डीएम ने एनआईसी कक्ष में ली बैठक, दिए निर्देश
फोटो परिचय- एनआईसी कक्ष में बैठक लेते डीएम रविन्द्र सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रो के निर्धारण हेतु कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 114 केन्द्र प्रस्तावित किये गए हैं। जिनका स्थलीय निरीक्षण कर बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों की जाँच कर ली जाये। केन्द्र निर्धारण में जो आपत्तियां प्राप्त हुई है, नियमानुसार कार्यवाही कर आपत्तियों का निस्तारण किया जाये। निस्तारण आख्या में स्पष्ट कारण भी उल्लेखित किया जाये। नये केंद्रो को बनाने के लिए जो दावे प्राप्त हुए है, उनकी जांच संबंधित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग से करा ली जाये, जो नये केन्द्र प्रस्तावित किये जायें वह सुरक्षा एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानको को पूरा करते हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी बिंदकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समिति के सदस्यों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।