दूसरी तल पर आपूर्ति विभाग होने से दिव्यांगों को होती दिक्कत
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील के आपूर्ति कार्यालय में बुधवार को दिव्यांग खुशÊद अहमद को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की उम्मीद लेकर पहुंचे खुशÊद व्हीलचेयर पर थे और दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय तक नहीं पहुंच सके। तहसील परिसर की नई बिल्डिंग में आपूर्ति कार्यालय के लिए सिर्फ सीढ़ियां बनाई गई हैं, लेकिन दिव्यांगों के लिए रैंप या लिफ्ट जैसी कोई सुविधा नहीं है।
किसी तरह रैंप के सहारे पहली मंजिल तक पहुंचे खुशÊद आगे की सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ रहे। उन्होंने मजबूरी में अपना आवेदन एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से कार्यालय में भिजवाया, लेकिन यह आश्वस्त नहीं हो सके कि उनका काम हो पाएगा या नहीं। उन्होंने अधिकारियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि दिव्यांगों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकतीं, तो ऐसे कार्यालयों को पहली मंजिल पर स्थापित करना चाहिए। यह घटना सरकार की दिव्यांग हितैषी योजनाओं पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन की लापरवाही से दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। पूर्ति अधिकारी शैलेश साहनी ने बताया कि अभी तहसील में निर्माण कार्य होना है यह कार्यालय नीचे तल पर ही स्थापित होगा।