जल संरक्षण व नशा त्यागने के लिए भक्तों को किया जागरूक

  जल संरक्षण व नशा त्यागने के लिए भक्तों को किया जागरूक
– नवज्योति दुर्गा जागरण मंच खंभापुर में रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया अभियान
फोटो परिचय-दुर्गा पंडाल में जल संरक्षण व नशा त्यागने के लिए भक्तों को जागरूक करते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन, वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण व नशामुक्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुनः अभियान नवज्योति दुर्गा जागरण मंच खंभापुर में

चलाया। जिसके अंतर्गत मां दुर्गा पंडाल में आरती से पूर्व उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण व नशा त्यागने हेतु जागरूक किया गया व लोगों को वाटर बेल लगाने, आरओ से निकलने वाले पानी को संकलित करने तथा व्यर्थ पानी न बहाने, सड़कों को न धुलने हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित भी किया। जल संरक्षण जागरुकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी को तम्बाकू उत्पादों, धूम्रपान व एल्कोहल प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों मुंह के कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, टीबी, लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने हेतु विशेषकर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने हेतु स्वयं के जागरूक होने के साथ साथ अन्य सभी को जागरूक करने का निवेदन किया। माँ जगदम्बा के सामने नशामुक्ति व जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अनुराग परिहार अध्यक्ष नवज्योति दुर्गा जागरण मंच, अनुराग नारायण मिश्र, डॉ सिद्धार्थ सिंह, अजय मिश्रा, बबलू शुक्ल, संजय मिश्रा व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *