जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में क्षेत्रों के विकास पर हुई चर्चा

  जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में क्षेत्रों के विकास पर हुई चर्चा
– बजट का सदुपयोग कर अधिक लोगों को कराएं लाभान्वित: अभय
फोटो परिचय- बोर्ड की बैठक में भाग लेते अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व विधायकगण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें जिले के विकास पर चर्चा करते हुए सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने व लाभान्वित कराये जाने का आह्वान किया गया।
शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पदेन सदस्य के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान व जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल रहे। बैठक के दौरान पूर्व बैठक की कार्रवाई की पुष्टि करने के साथ ही सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रो से संबंधित समस्याओं को सदन के सामने रखा गया सदस्यों द्वारा बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न बदले जाने की शिकायत की गई। सदस्यों द्वारा जल निगम द्वारा हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान सड़क गांव की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न करने पर नाराजगी जाहिर की गई। सदस्यों द्वारा आवास योजना में पात्रों को लाभान्वित कराये जाने के लिए पात्रता सूची में अधिक पारदर्शिता बरतते जाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सूची का भी सर्वे कराये जाने की मांग की गयी। समस्याओं का बैठक के दौरान सदन में मौजूद संबंधित अधिकरियों द्वारा सदस्यों को उत्तर देकर संतुष्ट किया गया। साथ ही अन्य संबंधित समस्याओं को विभागों द्वारा संज्ञान में लेकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की। जिसे अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा सदन की सहमति से दिये जाने का आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों का जनप्रतिनिधि होने के चलते जनता की अधिक आशाएं भी अधिक होती है। जिसे सभी सदस्यों के द्वारा निर्वहन किया जाता है। कहा कि सदस्यों के क्षेत्र बड़ा होने के चलते सभी क्षेत्रों में समुचित कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने सदस्यों से जिला पंचायत निधि से शमशान में टीन शेड का निर्माण, सामूहिक स्थानों पर शेड लगाने, सुंदरीकरण जैसे कार्याें से अधिक लोगो को लाभान्वित कराये जाने वाले कार्याें को कराये जाने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों से शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराने व पात्रों को योजनाओं से लाभा दिलाये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सदस्य सीता गिहार, संगीता राज पासवान, राकेश प्रजापति, मोहर सिंह पटेल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज्ञानधन सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, विद्युत विभाग लघु सिंचाई, आरईएस, जल निगम समेत अन्य विभागों से जुड़े अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *