सीजन का पहला घना कोहरा, हाईवे में रेंगे वाहन
– दोपहर तक छाया रहा घना कोहरा, लाइट जलाकर चले वाहन
– नवंबर के दूसरे पखवारे में ही सर्दी में होने लगा इजाफा
फोटो परिचय- बुधवार को सड़क पर घना कोहरा।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में बुधवार को घने कोहरे ने दस्तक दे दी। दोपहर 11 बजे तक आसमान में कोहरे की धुंध छाई रही। सीजन के पहला कोहरा ही इतना घना रहा कि नेशनल हाईवे में वाहन रेंगते नजर आए तो वहीं रेल मार्ग में ट्रेनों की स्पीड में ब्रेक लग गया। कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 11 बजे के बाद धूप के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक से मौसम में आए बदलाव को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर रहा।
दो दिन पूर्व से सर्दी का एहसास होने लगा था। इसके बाद मंगलवार को आसमान में धुंध छाई रही, जिससे धूप भी धूमिल रही। शाम सर्दी में बढोत्तरी हुई। बुधवार की सुबह से ही कोहरे की धुंध आसमान में छाई रही। दोपहर तक कोहरा छाया रहा। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चारों ओर घना कोहरा छाया मिला। जिससे सर्दी में बढोत्तरी हो गई है। लोग गर्म कपडों के साथ नजर आए। सुबह स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में सिकुड़ना पड़ा। 11 बजे के बाद जब धूप निकली तो लोगों को कोहरे से निजात मिल सकी। वहीं शाम पहर एक बार फिर सर्दी धीरे-धीरे परवान चढने लगी।
इनसेट-
स्वेटर-जैकेट का आया मौसम
कोहरे के साथ ही सर्दी में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं। सुबह जब लोग बाहर निकले से कोहरे की धुंध छाई रही। जिससे बच्चों को लोगों ने गर्म कपड़े स्वेटर आदि पहनाकर स्कूल भेजा। इसके अलावा खुद लोग सर्दी से बचने के लिए स्वेटर व जैकेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। अब सर्दी लगातार बढ़ रही है। जिससे बचाव के लिए बाजार में गर्म कपडों की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं।
इनसेट-
गोशालाओं में अभी तक नहीं हुआ इंतजाम
जिले की ज्यादातर गोशालाओं में गोवंश खुले आसमान तले सर्दी में रहने के लिए मजबूर हैं। लेकिन फिलहाल ज्यादातर गौशालाओं में इंतजाम नहीं हो पाया है। जिसके चलते सर्दी में गोवंश ठिठुरते नजर आते हैं।