मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग

 मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग
फोटो परिचय- भिटौरा रोड स्थित शिव मंदिर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा रोड स्थित भूमिधरी जमीन पर बने धार्मिक स्थल शिवमंदिर की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मौर्य पुत्र स्व0 गया प्रसाद मौर्य निवासी रामगंज पक्का तालाब ने बताया कि वर्ष 2012 में भिटौरा रोड स्थित आराजी नं0 587 व 588 कुल रकबा 0.2781 हे0 के भूमिधर स्वामी ईश्वर सहाय, कृष्ण सहाय, ओम सहाय पुत्रगण शिवदर्शन निवासीगण कटरा अब्दुल गनी से जरिए रजिस्टर्ड बैनामा क्रय किया था। भूमिधरी गाटा सं0 587 पर ईश्वर सहाय आदि के पूर्वजों ने शिव मंदिर व कुंआ का निर्माण कराया था जो जीर्ण-शीर्ण हालत में था। जिसे जमीन का बैनामा कराने के पश्चात मंदिर के चारों तरफ चबूतरा का निर्माण कराया व मंदिर व कुएं का जीर्णोद्धार कराकर मंदिर के चारों तरफ पर्याप्त जगह परिक्रमा आदि के लिए छोड़कर शेष भूमिधरी में नक्शे के मुताबिक प्लाटिंग कराकर न्यू इन्द्रानगर कालोनी बसाई थी। सरिता देवी पत्नी महेश सिंह गौर का पुत्र रोहित सिंह ने प्लाट के दक्षिण स्थित शिवमंदिर के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग व हवन स्थल निर्माण के लिए छोड़ी गई जमीन पर नाजायज कब्जा करने की नियत से दक्षिणी दीवार से चोरी-चोरी दरवाजा व खिड़की व गेट लगा लिया। मंदिर की जमीन में रेलिंग लगाकर अवैध कब्जा कर लिया। कई बार इसकी शिकायत की गई। कई बार उसके साथ गाली-गलौज की गई। दबंग रोहित सिंह द्वारा पिता की लाइसेंसी बंदूक से उसे डराने का काम किया गया। इतना ही नहीं उसकी राजनैतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने की नियत से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले गए। उसने मांग किया कि मामले को संज्ञान में लेकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *