बैंकों व चैराहों के समीप काबिज अतिक्रमण को हटवाने की मांग

  अतिक्रमण हटाने में औपचारिकता किए जाने पर व्यापारी नाराज
बैंकों व चैराहों के समीप काबिज अतिक्रमण को हटवाने की मांग
फोटो परिचय-बैठक में विचार-विमर्श करते व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की बैठक आयोजित हुई। जिसमें इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर चर्चा की गई। व्यापारियों का कहना रहा कि जिला प्रशासन सिर्फ औपचारिकता कर रहा है। बैंकों व चैराहों के समीप काबिज अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अतिक्रमणकारियों को सड़कों से हटवाया जाए। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अभियान शुरू किया था। एक-दो दिन तक तो अभियान ने तेजी पकड़ी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे अभियान में महज औपचारिकता रह गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। जिससे आज भी बैंकों व प्रमुख चैराहों के साथ-साथ तिराहे पर आज भी अतिक्रमणकारी काबिज हैं। बैठक में मांग की गई कि तत्काल सभी बैंकों, चैराहों के आस-पास फैले अतिक्रमण को हटवाया जाए। युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम चलाया जाए। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह, फरहत अली सिद्दीकी, इमरान खान, विवेक श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश सिंह, रामबाबू गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, वरिन्दर सिंह, अरविन्द गुप्ता, अब्दुल आरिफ, गुरमीत सिंह, शांतनु आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *