टेक्नीशियन पर हुए हमले का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

टेक्नीशियन पर हुए हमले का मुकदमा दर्ज कराने की मांग
– राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-  एसडीओ को ज्ञापन सौंपते संघ के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र खागा ग्रामीण पर कार्यरत टेक्नीशियन पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत लेकर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक समेत एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।


एसपी समेत एसडीओ को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि टेक्नीशियन विक्रम प्रसाद यादव 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र खागा ग्रामीण पर कार्यरत हैं। जो अवर अभियन्ता के साथ कुछ दिनों पूर्व हरदों गांव में विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिससे क्षेत्र के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता शनि सेंगर ने चेकिंग व बकाए में लाइन काटने के कारण देख लेने की धमकी दी थी। 14 अक्टूबर को विभागीय राजस्व वसूली कार्य से उपकेन्द्र से निकलकर जा रहे थे तभी पहले से अज्ञात साथियों संग घात लगाए बैठे शनि सेंगर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल कराया लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। संगठन ने मांग किया कि आरोपियों पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाए। कार्रवाई न होने की स्थिति में राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के समस्त टेक्नीशियन कर्मियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *