किसानों के हिस्से बांट को खतौनियों में चढ़वाने की मांग
– भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश सचिव ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। किसानों के हिस्से बांट को सही तरीके से खतौनियों में चढ़वाए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि यदि एक परिवार के किसान चार भाई हैं, तीन जीवित हैं व एक की मृत्यु हो जाने पर उसके बच्चों व पत्नी के नाम जमीन चली जाती है। उनके हिस्से में 1/4 में ही सब हकदार होंगे किन्तु खतौनियों में ऐसा नहीं है। तीनों तहसीलों के किसानों के साथ यह अन्याय हुआ है। हिस्से बांट को लेकर हजारों किसान तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं। इनका हिस्सा सभी को 1/4, 1/4 भाग कर दिया गया है जो कि गलत है। 1/4 भाग तीन भाईयों को मिलना चाहिए तथा 1/4 भाग में एक भाई के बच्चों व पत्नी को जो भी हिस्सा बनता हो मिलना चाहिए। ऐसी स्थिति में अगर खातेदार अपनी 1/4 भूमि मानकर ही बेंच देता है तो उसका गलत बैनामा होगा जो कि वह 1/4 भाग का हकदार है ही नहीं। इन परिस्थितियों में किसानों को 2-2, 3-3 मुकदमों से जूझना पड़ रहा है जो राजस्व विभाग की लापरवाही से हुआ है। मांग किया कि गहनता से तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों से आख्या मांग कर किसानों के हिस्से बांट को सही तरीके से खतौनियों में चढ़वाने का आदेश दिया जाए। जिससे किसान का समय न बर्बाद हो व मुकदमों के चक्कर में परेशान न हो।