अतिक्रमण का मानक सार्वजनिक किए जाने की उठाई मांग, भेदभावपूर्ण अतिक्रमण

  भेदभावपूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाए जाने पर व्यापारी नाराज
अतिक्रमण का मानक सार्वजनिक किए जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय-  संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक  भाग लेते व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कोतवाली रोड में समस्त व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त व्यापार मण्डल की बैठक आहूत की गई। अतिक्रमण अभियान में भेदभावपूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाए जाने को लेकर रोष व आक्रोश रहा। तय हुआ कि शीघ्र ही संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मुलाकात करके चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाने व बिना भेदभावपूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाए जाने का निवेदन प्रस्तुत करेगा।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से मांग किया कि अतिक्रमण का मानक सार्वजनिक किया जाए, सड़क के ऊपर व नीचे के अतिक्रमण का दायरा निर्धारित हो, पथ ठेला व्यापारियों हेतु स्थान की उचित व्यवस्था की जाए, अतिक्रमण के दायरे में आने वाली नालियों को तुड़वाने के साथ बनवाने की व्यवस्था शीघ्र की जाए, ई रिक्शा के रूट तय किया जाए, साथ ही ई रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था की जाए, स्कूल वाहनों हेतु वन वे व्यवस्था का निर्धारण तय किया जाए, अतिक्रमण अभियान में किसी तरह का भेदभाव न किया जाए, नगर पालिका द्वारा मनोनीत अतिक्रमण प्रभारी द्वारा अतिक्रमण अभियान में भेदभाव को लेकर रोष व आक्रोश, नगर पालिका द्वारा व्यापारियों की सुविधा हेतु जलापूर्ति प्रसाधन सुविधा आदि का आवंटन तय किया जाए, अतिक्रमण अभियान के दौरान व्यापारीयों से उचित व्यवहार किया जाए, अतिक्रमण अभियान उपरान्त दोबारा अतिक्रमण करने वाले व्यापारी के जुर्माने को तय करके सार्वजनिक किया जाए, साथ ही समस्त के साथ एक जैसा व्यवहार हो, बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों में राजेन्द्र त्रिवेदी, रविप्रकाश दुबे, किशन मेहरोत्रा, राधेश्याम हयारण, अनिल वर्मा, बृजेश सोनी, मनोज कुमार साहू, अमित शिवहरे, संजय श्रीवास्तव सभासद, कृष्ण कुमार तिवारी, अमित शरण बाबी, सिंपल, अमित कुमार सोनी, राजकुमार मिश्रा, योगेश कसेरा, रज्जन गुप्ता, मोनू यादव, प्रांजल केसरवानी, गुड्डू कसेरा, संजय गुप्ता, हरिओम हयारण, नरेन्द्र कसेरा, सुरेन्द्र कसेरा सहित अन्य सम्मानित व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *