अवैध मौरंग खनन रूकवाए जाने की डीएम से मांग, भाजपा नेत्री को दी जान-माल की धमकी

  मौरंग माफिया ने भाजपा नेत्री को दी जान-माल की धमकी
– अवैध मौरंग खनन रूकवाए जाने की डीएम से मांग
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़ी भाजपा नेत्री व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ग्रामसभा अढ़ावल खण्ड सं0 9 कम्पोजिट-1 के मौरंग माफिया पर भाजपा नेत्री को जान से धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित भाजपा नेत्री ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध मौरंग खनन रूकवाए जाने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी युवा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नीलम ज्योति शुक्रवार को समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। साथ में ग्राम सभा के किसान भी रहे। भाजपा नेत्री ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि ग्राम सभा में खण्ड सं0 9 कम्पोजिट नं0 1 संचालित है जो आलोक मिश्रा के नाम है। वर्तमान खण्ड संचालक विशाल, केपी निवासी बनारस, फरीद खां निवासी ललौली हैं जो दबंगई के बल पर गरीब किसानों के खेतों से मौरंग खनन कर रहे हैं। अढ़ावल ग्राम सभा के किसान होरीलाल रैदास की जमीन श्रेणी-3 का पट्टा था। जिसमें होरीलाल 50 वर्ष से काबिज है और चना, लाही की फसल बो रहा है। माफिया ने जाकर होरीलाल के छह बीघा फसल उजाड़कर मौरंग उठवाने लगा। जब होरीलाल की पुत्री ने मना किया तो खण्ड संचालक केपी, फरीद ने गाली देकर भगा दिया। भयभीत होकर किसान ने उसे जानकारी दी। जिस पर वह खण्ड जाकर खनन को रोकने का प्रयास करने लगी लेकिन वह नहीं माने और केपी ने उसे भी जान-माल की धमकी दी। मौरंग माफिया का कहना है कि प्रधान रामौतार व प्रशासन को रूपया देकर खनन कर रहे हैं। डीएम से मांग किया कि 24 घंटे के अंदर अवैध मौरंग खनन रूकवाया जाए और माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि खनन न रूका तो वह सभी आमरण अनशन के लिए विवश हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *