मंडवा में आवास, शौचालय, राशन कार्ड की जांच की मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। ऐरायां ब्लॉक के मंडवा गांव में सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। गांव के निवासी सफदर और विपिन तिवारी ने 2014 से 2025 तक के पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, और राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ियों की जांच के लिए बीडीओ अशोक सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार इन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को दरकिनार कर अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। आरोप है कि सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर जमकर वसूली की गई, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग वंचित रह गए। उन्होंने मांग की है कि सभी लाभार्थियों की सूची की जांच कर वास्तविक पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडवा में आवास, शौचालय, राशन कार्ड की जांच की मांग
