गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक, महिला व अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

शिक्षक भर्ती घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग
– गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक, महिला व अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
फोटो परिचय- एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते पार्टीजन।
मो. ज़र्रेयाब खान -फतेहपुर। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने के साथ ही शिक्षक भर्ती घोटालों के दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक, महिला व अल्पसंख्यक कांग्रेस ने संयुक्त प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष व महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल व ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप शाहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया गया कि हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद शासन से नियुक्ति प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया जाए। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जाए और नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति दी जाए। नियमों की लापरवाही के चलते शोषित प्रभावित कार्यरत शिक्षकों के लिए भी शासन उनकी समस्या हल करे। पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। नए अधिकारियों को सूची बनाने की जिम्मेदारी दी जाए। पूरी प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि छह वर्षों से इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सरकार जल्द एक नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाले। इस दौरान सरोज, सरला सिंह, चेतरानी, मिसबाहुल हक, संदीप साहू, चंद्र प्रकाश, आलोक आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *