नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को दिल्ली में लागू करने की तैयारी शुरू हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में मिशन निदेशक किरण गोपाल वास्का ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार के साथ पहली बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहले अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जायेगा और लाभार्थियों के कार्ड बनने आरंभ होंगे। इसके साथ ही दिल्ली में आरोग्य मंदिर और आरोग्य केंद्र जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।
नवगठित दिल्ली सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मंजूरी दी। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद यह पश्चिमी बंगाल के सिवा पूरे देश में लागू हो जायेगी।
दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ योजना लागू करने की तैयारी
