डल्लेवाल को पानी पीने में भी दिक्कत, ‘मल्टीपल ऑर्गन फेलियर’ का खतरा

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर पर किसान मोर्चे पर आज 50वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 48 घंटे से जगजीत सिंह डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। जितना पानी वह पी रहे हैं, वह उल्टियों के साथ बाहर निकल रहा है। उनके शरीर के अंग काम करना बंद कर रहे हैं इसलिए उनका शरीर पानी भी स्वीकार नहीं कर रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की तरफ बढ़ रहा है जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। वहीं, किसान नेताओं ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे 111 किसानों का जत्था काले कपड़े पहनकर पुलिस की बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर आमरण अनशन शुरू करेगा।
किसान नेताओं ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर आंदोलनकारी किसानों के साथ सार्थक चर्चा करने की बजाय कुछ भाजपा नेता लोगों को एमएसपी के मुद्दे पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। आज हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का बड़ा जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। जत्थे ने ऐलान किया कि वे जगजीत सिंह डल्लेवाल के रास्ते पर चल रहे हैं और उनके लिए अपनी स्वयं की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। आज बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन करने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *