धनतेरस पर उमड़ेगी भीड़, कार, बाइक व बैट्री गाड़ियां की डिमांड

वाहनों की एडवांस बुकिंग से चमका दोआबा बाजार
धनतेरस पर उमड़ेगी भीड़, कार, बाइक व बैट्री गाड़ियां की डिमांड
– अपने पसंद के वाहन पाने को ग्राहक करा रहे एडवांस बुकिंग
फोटो परिचय-टीवीएस एजंेसी में वाहन बुकिंग कराते ग्राहक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। धनतेरस व दीवाली को लेकर वाहनों की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है। शहर की करीब 12 बाइक एजेंसियों के अलावा चार पहिया शोरूम में लोग बुकिंग कर चुके हैं। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोग वाहन खरीदकर शगुन मनाएंगे। ग्राहकों की मांग को देखते हुए एजेंसी संचालकों ने विभिन्न मॉडल और रंगों के वाहन मंगाए हैं। इस बार संचालकों को बेहतर बिक्री की उम्मीद है। यही, वजह है कि बाइक व कारों के शोरूमों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लोग शोरूम में पहुंचकर वाहनों की पहले से बुकिंग कर रहे हैं।


धनतेरस का पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन हर कोई कुछ न कुछ खरीदकर शगुन मनाएगा। कोई बर्तन, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक समान तो कोई बाइक और कार खरीदेगा। ग्राहकों की आमद को देखते हुए एजेंसी संचालकों ने विभिन्न मॉडल मंगाए हैं। जो लोगों को खूब भा रहे हैं। लोग परिवार सहित एजेंसी में पहुंचकर मनमर्जी के वाहनों की बुकिंग कर रहे हैं। शहर के एक कार एजेंसी के ब्रांच मैनेजर पंकज अवस्थी का कहना है कि इस साल बुकिंग अन्य वर्ष की अपेक्षा अधिक है। इलेक्ट्रॉनिक व सीएनजी कार की मांग सबसे ज्यादा है।
इनसेट-


समय पर वाहन चाहने को करा रहे बुकिंग
दीवाली पर्व से पूर्व आने वाले धनतेरस पर लोग विशेष रूप वाहन खरीदना शुभ मानते हैं। जिसके लेकर ऑटोमोबाइल स्टोर पर बुकिंग फुल हो चुकी हैं। इसको देखते हुए धनतेरस वाले दिन सीधे वाहन खरीदना थोड़ा मुश्किल होगा। हालांकि धनतेरस पर सीधे वाहन देने के लिए मालिकान स्टॉक स्टोर में लगाने लगे हैं।
इनसेट-


 पंसद के रंग को लेकर कानपुर तक दौड़
दो पहिया से लेकर चौपहिया में कलर को लेकर बड़ी मारामारी मची है। शोरूम पर मन पसंद रंग न मिलने पर लोग लखनऊ, कानपुर तक दौड़ लगा रहे है। कई कंपनियों में ब्लैक व सफेद कलर खरीदारों को सबसे ज्यादा रास आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *