मां कालरात्रि के दर्शन-पूजन को भक्तों का तांता
– सिद्धपीठों पर लगा आस्थावानों का मेला, की मां की उपासना
– जाप-पाठ और जागरण से दुर्गा महोत्सव हुआ गुलजार
फोटो परिचय- पटेलनगर चौराहे पर भंडारे का प्रसाद वितरित करतीं समाजसेविका पूनम श्रीवास्तव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जोर से बोलो जय माता दी, जय काली कल्याण करो मां, जग जननी जय..जय मां.. मंत्र, जाप, पाठ और आरती। बुधवार को घर हो या मंदिर या फिर दुर्गा पांडाल सभी जगह यही माहौल रहा। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की सिद्धपीठों, देवी मंदिरों समेत दुर्गा पांडालों में आस्थावानों का मेला लगा। घरों में भी धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
मां दुर्गा जी की सातवीं शक्ति का नाम कालरात्रि है। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का विधान है। पुजारियों के अनुसार इनके शरीर का रंग घने अंधेरे की तरह काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में बिजली की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। मां की नासिका के श्वास-प्रश्वास से अग्नि की ज्वालाएं निकलती रहती हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत हो जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं।
इनकी पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। दुश्मनों का नाश होता है और तेज बढ़ता है। मां जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए नवरात्रि में सातवें दिन इनका जाप करना चाहिए। उधर, दुर्गा पाण्डालों में अद्भुत छटा बिखरती दिखी। शहर में पूरे दिन माता के भजन गूंजते रहे। वहीं कई स्थानों में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों को पूरा दिन प्रसाद वितरण किया गया। उधर समाजसेविका पूनम श्रीवास्तव की ओर से पटेलनगर स्थित पंडाल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आने-जाने श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
इनसेट-
मां फूलमती मंदिर में हुआ हवन-पूजन व भंडारा
जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बे के मलिकपुर में मां फूलमती शक्तिपीठ धाम में मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हवन कुंड में आहुतियां डाली। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताया गया कि प्राचीन काल से मान्यता है कि मां फूलमती के मंदिर में सातवीं के दिन मां का वास होता है। वहीं रात में जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वेश कुमार सभासद, रवि श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा, राजकिशोर कश्यप, पप्पू सविता, सोहन जोशी, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू सोनकर, अमर सिंह यादव, अनुज त्रिवेदी, सुनील कश्यप, सरोज निषाद, सूरजदी समेत अन्य तमाम भक्त शामिल रहे।