सिरफिरे आशिक ने की थी प्रेमिका की हत्या
– प्यार में ठुकराए जाने से आहत था प्रेमी
– कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस टीम ने अज्ञात मिले शव का किया खुलासा
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते एसपी धवल जायसवाल व पीछे टीम के साथ खड़ा हत्यारा प्रेमी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्यार में ठुकराए जाने से आहत सिरफिरे प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या करके शव को नाले में फंेक दिया था। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को बरामद कर घटना का खुलासा करते हुए सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल के साथ-साथ बाइक व नगदी बरामद की है। हत्यारे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि चार अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा नाले के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव की पहचान अंशु देवी पत्नी करन यादव निवासी चौफेरवा थाना कोतवाली के रूप में की थी। पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली में मु.अ.सं. 427/2024 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिए सदर कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। विवेचना से प्रकाश में आए हत्याभियुक्त बाबू सिंह यादव उर्फ मुलायम सिंह पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी चौफेरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से एक आलाकत्ल ईंट, मृतका का बैग, मृतका का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मृतका से बेपनाह मुहब्बत करता था। वह प्रेमिका को अपने साथ रखना चाहता था लेकिन प्रेमिका ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया था और किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने की बात कह रही थी। जिससे आवेश में आकर उसने अपनी प्रेमिका अंशु देवी को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष तिवारी, उपनिरीक्षक उपदेश कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, अनीश शुक्ला, हेड कांस्टेबल पंकज पांडेय, कांस्टेबल आशीष कुमार, मंगला प्रसाद, महिला कांस्टेबल रूचि शर्मा के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु, बृजेश, अमन व सर्विलांस टीम के प्रभारी तारा सिंह पटेल, कांस्टेबल अजय व शिवसुन्दर शामिल रहे।