फुटवियर का फीता काटकर शुभारंभ करते सभासद

  राजा फुटवियर का सभासद ने किया शुभारंभ
फोटो परिचय-  फुटवियर का फीता काटकर शुभारंभ करते सभासद।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के तांबेश्वर चैराहा पर राजा फुटवियर का उद्घाटन सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी व सभासद ऋतिक पाल ने फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान के संचालक राजा ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के नए-नए खूबसूरत डिजाइन और कलर में कंपनी के ब्रांडेड जूते, चप्पल उपलब्ध है। जिसमें बाटा, प्यूमा, नाईकी, हुडलैड, एडीआर, रिपोर्ट, फिला, मेट्रो, मोशी शामिल हैं। सभी फुटवियर उचित दाम पर मिलेंगे। उद्घाटन अवसर पर मोहसिन खान, राजा, सलमान, शाहनवाज, मुन्ना, इरफान, शहजाद, फारूक, सदफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *