डिस्कनेक्शन टीम का रौब दिखाकर संविदा कर्मी कर रहा वसूली

  डिस्कनेक्शन टीम का रौब दिखाकर संविदा कर्मी कर रहा वसूली
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शांतीनगर विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मी अजय पटेल उर्फ अभय की कार्यशैली से निबाहरा, पक्का तालाब एवं मसवानी मोहल्ले के निवासियों में रोष व्याप्त है। डिस्कनेक्शन टीम के साथ चलने वाला संविदा कर्मी खुद की विभाग में बड़ी पकड़ बताकर लोगों से पैसे ऐंठ कर विभाग की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहा है। यही नहीं लोगों की माने तो कुछ दिनों पूर्व शांतीनगर उपकेंद्र के तहत आने वाली कांशीराम कालोनी में वसूली को पहुंचे उक्त कर्मी की कार्यशैली से तंग मोहल्लेवासियों ने भारी विरोध किया जिसके चलते उल्टे पैर भागना पड़ा। खुद को डिस्कनेक्शन टीम का हिस्सा बताकर रौब गांठने वाले संविदा कर्मी अजय पटेल उर्फ अभय पर लोगों ने अधिक बिल की शिकायत लेकर पावर हाउस आने वाले उपभोक्ताओं से बिल कम कराने एवं आगे से बिल कम आने के नाम पर पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया है। संविदा कर्मी की कार्यशैली से नाराज़ लोगों ने विभाग के अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

  करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरहा गांव में झाड़ू लगा रही महिला घर में रखे टेबल फैन में करंट उतरने से चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सेमरहा गांव निवासी रन्नो देवी 47 वर्ष पत्नी शिवसेवक घर पर झाडू लगा रही थी। तभी टेबल फैन को टच कर लिया। टेबल फैन मंे करंट आने की वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लाया गया लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। करंट से मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिधाव गांव निवासी गोवर्धन की 35 वर्षीय पत्नी जय देवी अपने भाई शिव लखन के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के समय पहुंची। तभी ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया जिससे बहन-भाई दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बहुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी सुशील कुमार तिवारी व पायलेट अजय कुमार के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने शिव लखन को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दी वहीं जय देवी का इलाज कर रहे हैं।

  रिंद नदी में डूबे किशोर का शव बरामद
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रविवार को कानपुर के रिंद नदी में डूबे किशोर का शव जहानाबाद थाने के बसफरा गांव के समीप पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर परिजनों ने यहां आकर शव की शिनाख्त की।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना सांड़ गांव महोलिया निवासी विमल कुमार का 16 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में गया था। जहां रिंद नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया था। जिसकी तलाश गोताखोरों ने की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसका शव बहते हुए जहानाबाद थाने के बसफरा गांव के समीप तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने यहां आकर शव की शिनाख्त नितिन कुमार के रूप में की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। किशोर इंटर का छात्र था। उसके तीन भाई-बहन हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *