सड़क निर्माण में सूखी गिट्टी डाल हादसे को दे रहे दावत

   सड़क निर्माण में सूखी गिट्टी डाल हादसे को दे रहे दावत
– नियमों को ताक पर रख किया जा रहा निर्माण कार्य
– सूखी गिट्टियां डालने से उड़ती धूल कर रही लोगों को परेशान
फोटो परिचय- सड़क पर पड़ी गिट्टी से गुजरते वाहन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विजयीपुर से गाजीपुर मार्ग पर इस समय सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें नियमों को ताक पर रख काम किया जा रहा है। नियम के मुताबिक काम न होने से राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।
सड़क निर्माण पर संस्था द्वारा गिट्टी बिछाने का काम किया जा रहा है। जिसमें मानक को दरकिनार कर गिट्टी बिछाई जा रही है। बगैर पानी के डाली जा रही सूखी गिट्टी राहगीरों के लिए आफत बनी हुई है। सूखी गिट्टी पड़ने के वजह से बाइक सवार व ई-रिक्शा चालक भारी समस्या में हैं। मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग पर लगातार आवागमन होता रहता है। ऐसे में विभागीय लापरवाही हादसे को दावत देती नजर आ रही है। सड़क से उड़ते गिट्टी के कड व धूल लोगों को नुकसान पहुंचा रही हैं। यह वही मार्ग हैं जिनको बनवाने के लिए लगातार 11 दिन तक नरैनी चौराहे पर सत्याग्रह किया गया था। सत्याग्रह के दौरान बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय व सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ने लडाई लड़ी थी। तक जाकर सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन मिला था लेकिन सड़क निर्माण कार्य में विभागीय लापरवाही जारी है और मानक को दरकिनार कर काम कराया जा रहा। कछुए की रफ्तार से चल रहे निर्माण कार्य की रफ्तार अभी भी तेज नहीं हो पाई है। करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क पर भी भ्रष्टाचारियों ने जेब गर्म करने की कवायत शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *