संदिग्ध अवस्था में सिपाही झुलसा, रेफर
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह अपने बैरिक में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों आग की चपेट में आ जाने से वर्षीय सिपाही बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बलिया जनपद निवासी केसरी नन्दन जो पुलिस लाइन है बताते है कि आज सुबह वह अपने ही बैरिक में खाना बना रहा था तभी अचानक संदिग्ध अवस्था में वह आग की चपेट में आ गया। शोर शराबा सुनकर आस-पास मौजूद अन्य सिपाहियों ने उसके शरीर में लगी आग को जल्दी-जल्दी बुझाया और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानुपर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।