कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम मनमोहन को समर्पित किया नववर्ष

  कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम मनमोहन को समर्पित किया नववर्ष
फोटो परिचय-  कार्यक्रम को संबोधित करते शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चैहान एवं शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए उन्हे नव वर्ष 2025 समर्पित कर दिया।
कांग्रेसियों ने उनके द्वारा देश के किसानों के हित में किसानो की ऋण माफी, सूचना का अधिकार अधिनियम, फारेस्ट ऐक्ट, परमाणु समझौता, शिक्षा का अधिकार, अधिनियम, आधार स्कीम, राष्ट्रीय फूड सिक्योरिटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की देवी प्रकाश दुबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के लिए जो किया उसको कोई भूल नहीं पाएगा। इस मौके पर शेख एजाज अहमद, पं० रामनरेश महाराज, सै0 शहाब अली, सईद चच्चा, देवेन्द्र सिंह, अजय कुमार, मोईन राईन, अमित श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, राशिद सिद्दीकी, शोभा दुबे, अतुल कुमार, अकरम, सलीम खान, फारुक अहमद, हम्माद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *