लखनऊ प्रदर्शन में कार्यकर्ता की मृत्यु पर कांग्रेसी नाराज
– कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। विगत 18 दिसंबर को कांग्रेस के लखनऊ विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा भीड़ को रोकने में की गई लाठी चार्ज से युवा कांग्रेस पाटÊ के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की मृत्यु हो जाने पर कांग्रेसियों में बेहद नाराजगी दिखाई दे रही है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने में उपस्थित वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी, ओम प्रकाश गिहार, जेपी पासवान आदि ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की आवाज दबाने में कुछ भी कर सकती है उसमें किसी की जान चली जाए या आर्थिक हानि हो जाए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा सरकार की इस दमनकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक खड़ी है। ऐसी निकम्मी सरकारों को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। जनता इसका जवाब जरूर देगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्रवण गौड़, सुधाकर अवस्थी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, चैधरी मोइन राइन, आशीष गौड़, सै0 शहाब अली, चन्द्र प्रकाश लोधी, कमरुद्दीन एडवोकेट, शहर महासचिव शोभा दुबे, संत बहादुर सिंह, हम्माद हुसैन, आनंद पाल सिंह, कल्लू प्रसाद, अभिषेक प्रताप सिंह अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।