निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से निर्माण कराएं पूरा,समय से वितरित करें पोषाहार: डीएम

गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को समय से वितरित करें पोषाहार: डीएम
– निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से निर्माण कराएं पूरा
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाये एवं जिन आंगनबाडी केन्द्रों में पोषाहार वितरण शेष है, एक सप्ताह के अंदर वितरण कराना सुनिश्चित करें। ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार आ सके। पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाये। वित्तीय वर्ष 2022-2023-24 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण में वजन, लम्बाई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मापा गया है को रजिस्टर नियमित अंकन किया गया है या नही का क्रॉस वेरिफिकेशन मौके पर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि 0-5 वर्ष एवं 05-06 वर्ष तक के चिंहित सैम, मैंम बच्चों की जांच बीएचएनडी दिवस में अवश्य करायें, साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं समय से मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं को मुहैया कराते हुए पोषण स्तर में सुधार लाया जाये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो में जिन पैरामीटरो पर कार्य शेष रह गया है उसको पूर्ण कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *