संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें

 संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें
– शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की डीएम ने दी हिदायत
फोटो परिचय- संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम-एसपी व साथ में जहानाबाद विधायक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता व विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में हुआ। डीएम व एसपी ने प्रार्थना पत्रों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


डीएम ने लेखपाल रजत द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने में लापरवाही करने व हीलाहवाली करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश एसडीएम बिंदकी को दिए। ग्राम तपनी के अनुसूचित जाति के मजरे में वर्ष 2016 से विद्युत के खंभे लगने के बाद भी अभी तक विद्युतीकरण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत और एसडीओ विद्युत का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। संपत्ति देवी ग्राम उमरौड़ी कल्याणपुर ने अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने तहसीलदार को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर जांच के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान चांदपुर शिवशंकर सिंह ने अन्नपूर्णा स्टोर व राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर एसडीएम को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

केशनी निवासी उदूपुर ने अवैध कब्जे के बाद तीन वर्ष से लंबित होने के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार को जांच कर वाद के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतों के त्वरित व ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बिंदकी में कुल 241 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए एवं राजस्व वादों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। उन्होंने राजस्व निरीक्षक/लेखपालों के कार्यों पर निरंतर निगरानी बनाये रखने के निर्देश तहसीलदार/नायब तहसीलदार को दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिंदकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार बिंदकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिलापूर्ति अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *