संविदा कर्मियों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत

  संविदा कर्मियों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स संविधा कर्मचारियों से अवैध वसूली किए जाने का आरोप मढ़ते हुए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ मेरठ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीनारायण शर्मा ने जिलाधिकारी फतेहपुर को जरिए फैक्स ज्ञापन भेजा है।
डीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि बिजली विभाग में तैनात आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों से जितेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा प्रत्येक संविदा कर्मचारियों से पंद्रह सौ रूपए की अवैध वसूली की जा रही है जबकि बिजली विभाग में ऐसा कोई प्राविधान नहीं है। यह वसूली बिजली घरों में तैनात प्रत्येक कर्मचारियों से जा-जाकर की जा रही है। कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है कि यदि अवैध वसूली की शिकायत कोई करेगा तो उसे नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। जिसमें नौकरी से हटाने के डर से कर्मचारी शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। यह अवैध वसूली का कार्य अधीक्षण अभियंता व कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से कराया जा रहा है। उन्होने डीएम से मांग किया कि बिजली विभाग में गरीब कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय व लूट में रोकथाम लगाते हुए प्रकरण की जांच अपने स्तर से कराकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *