कंपनी के अधिकारियों ने लांचिंग कर बताई खूबियां, नई हीरो डेस्टिनी

  ग्राहकों को भाएगी नई हीरो डेस्टिनी
– कंपनी के अधिकारियों ने लांचिंग कर बताई खूबियां
फोटो परिचय- हीरो डेस्टिनी 125 खरीदती राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया फारूकी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हीरो डेस्टिनी 125 की लांचिंग हो गई है। यह स्कूटी लोगों को खूब भाएगी। कंपनी के अधिकारियों ने श्याम मोटर्स गोपालनगर में इसकी लांचिंग करते हुए खूबियां बताई।
जीटी रोड स्थित श्याम मोटर्स गोपालनगर में हीरो मोटो कार्प कंपनी की नई हीरो डेस्टिनी 125 की लांचिंग कंपनी के अधिकारी प्रतीक अग्निहोत्री ने करते हुए स्कूटर की खूबियां बताई। पहले दिन 15 गाड़ियों की डिलेवरी की गई। नई हीरो डेस्टिनी 125 की शुरूवाती कीमत 91600 रूपए रखी गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त व शोरूम के मालिक एवं अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। अतिथियों ने कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका आसिया फारूकी, अवनीश गुप्ता माॅन्टी, आशीष अग्रहरि, विनीत अग्रहरि, ईश्वरसहाय, आकाश, नितेश, अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *