सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

  सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट
खेल को विकसित करती है शारीरिक व मानसिक शक्ति: किशन
फोटो परिचय- कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में भाग लेते ताइक्वांडो खिलाड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में रविवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ फतेहपुर द्वारा कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राहिल अब्बास, तेजस कसेरा, सौर्या प्रताप सिंह, आनंद यादव, स्पर्श अग्रहरि, काव्य मौर्य, काव्यांशी मौर्य, मोहम्मद असर, मरियम शमीम, सुमित सिंह, ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अरिमर्दन सिंह, रक्षा, राज पटेल, अक्षय रावत, अर्चना सिंह, अथर्व पटेल, राघवेंद्र सिंह, विपिन पाल, आयुष सिंह, हार्दिक सिंह, महक त्रिवेदी, अंजलि, तन्वी सिंह, तान्या सिंह, बेबो सिंह, आयुश कुमार, अवनि, अलोक पाल, मो0 मुस्तफा, आस्था सिंह, प्राची, हिमांशी पाल, अभिनय पाल, ग्रीन बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी आयुषी सिंह, अगरिमा सिंह, राज रावत सर्वाज्ञा पाण्डेय, कान्हा गुप्ता, अंशुल कुमार, ब्लु बेल्ट पाने वाले खिलाडी कविश कुमार, अभय सिंह, अक्षत त्रिपाठी, अनुभव सिंह, प्रणव पाण्डेय, विहान पटेल, कृष्णा सिंह, अंश साहू, सिखा देवी ब्लू बेल्ट पाने वाले खिलाडी अमन पटेल, इशिता सोनी, रेड बेल्ट पाने वाले खिलाडी मो0 अली, अंश कुमार यादव, आयुकता सिंह, यश पटेल रहे। ताइक्वांडो एसोसिएशियन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि शारीरिक व मानसिक शक्ति खेल को विकसित करती है। हुनर को अग्रणी बनाती हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, महासचिव राजकुमार, सहसचिव शिव कुमार, कोच रिचा राजपूत, मो0 सेराज, अभिषेक राइजादा सहित सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *