सीएमओ ने किट वितरण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

   रेडक्रास के सहयोग से 182 क्षय रोगियों को मिली पोषण किट
सीएमओ ने किट वितरण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
फोटो परिचय-  क्षय रोगी को पोषण किट देते सीएमओ डा. राजीव नयन गिरि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 182 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गुलशन सक्सेना प्राचार्य, डॉ सरिता गुप्ता पूर्व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ श्लोक शुक्ल डब्ल्यूएचओ सलाहकार नेशनल टीबी उन्मूलन कार्यक्रम उपस्थित रहे।
सदस्यों ने मुख्य अतिथि को बैज अलंकृत, माल्यार्पण व चेयरमैन डॉ अनुराग ने तुलसी पौधा भेंटकर सम्मानित किया। डॉ अनुराग व अजीत सिंह ने सभी रेडक्रास परिवार के सदस्यों व क्षय रोगियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी व विशिष्ट अतिथि ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आजीवन सदस्यों ने गोद लिए सभी 182 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सेवा कार्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। उन्होने सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य महेंद्र शुक्ल, प्रह्लाद सिंह, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, रुपाली श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रस्तोगी, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, केके सिंह, संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *