CM योगी की दो टूक, ‘ जो हमेशा VIP कल्चर में रहे हैं, वो कुंभ को लेकर नकारात्मकता फैला रहे’

लखनऊ : महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। महाकुंभ से जुड़े कुछ नकारात्मक विचारों और सवालों पर तीखा विरोध करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये वे ही लोग हैं जो हमेशा VIP कल्चर में रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 29 दिनों में महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, जबकि कुछ लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं और सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना लगाते हुए उन्हें “संकीर्ण सोच” का आरोप लगाया। मौर्य ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है। महाकुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं!” देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन महाकुंभ में जारी है। देशभर के कई फिल्मी सितारे और बड़े राजनेता इस संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। सोमवार को शाम 6 बजे तक 1.10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि कुल स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *