सीजेए प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का धूमधाम से मना जन्मदिन
– केक काटकर लोगों ने दी बधाई और दीर्घायु की कामना की
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु की कामना की है।
बताते चलें कि 15 फरवरी की शाम कस्बा प्रेमनगर में मन सलवा रेस्टोरेंट में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान के साथ ही अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिवस के अवसर पर एकत्र होकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे टू यू और तुम जियो हजारों साल जैसे गीत के साथ जश्न मनाया है। उससे पहले श्री आब्दी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जन्मदिन की बधाई दी थी। बताते चलें कि शहंशाह आब्दी ऐरायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हैं जोकि एक जमींदार परिवार से हैं और 50 वर्षों से भी अधिक से इनके घर पर प्रधानी रही है। इतना ही नहीं 25 वर्षों से भी अधिक से पत्रकारिता जगत में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं। बीते वर्ष इनको उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान नई दिल्ली में मिला था। इससे पूर्व इन्होंने हिंदू – मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हुए होलिका दहन हेतु अपनी नामदार जमीन भी दान किया था साथ ही पावर हाउस बनाने हेतु भी उन्होंने अपनी निजी भूमि समाजहित में दान किया था जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।
इस दौरान संजय सेन, सूर्य यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंजील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।