रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।